अररिया में युवक की गला रेतकर हत्या, नरबलि की आशंका

City Post Live - Desk

अररिया में युवक की गला रेतकर हत्या, नरबलि की आशंका

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया में एक युवक की गला रेतकर हत्या  करने का मामला सामने आने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. दरअसल इस हत्या को नरबलि से जोड़कर देखा जा रहा है. मामला जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के भपटियाही गांव की है जहाँ जीवन लाल मंडल की गला रेतकर हत्या कर दी गई है.

 

मिली जानकारी के अनुसार अररिया के सिकटी थाना के भपटिया गांव में एक घर से कटा सिर बरामद हुआ। बाद में वहीं से धड़ भी मिल गया. शव की पहचान हो गई है। लोग बलि देने की आशंका जता रहे हैं. सिर व शव गांव के मुसहरी टोला निवासी राजेश सदा के घर से मिले हैं. शव की पहचान खोरागाछ आनंद टोला के जीवन लाल मंडल के रुप में  हुई है. राजेश सदा सपरिवार फरार है.

 

ग्रामीणों के मुताबिक़ राजेश और जीवन लाल साथ -साथ तांत्रिक का काम करते थे. बुधवार की शाम राजेश जीवन लाल को बुलाकर अपने घर लाया था. उसके बाद उसने जीवन लाल का गला काटकर शव को मिट्टी के नीचे गाड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को बंद घर से मृतक का शव दो हिस्सों में बंटा हुआ मिला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें – लखीसराय में नाबालिग से दरिंदों ने किया गैंगरेप,छत से कूदने के दौरान हाई वोल्‍टेज तार से झुलसी

Share This Article