तेज़ रफ़्तार बाइक सवार युवकों ने बुज़ुर्ग को मारा ठोकर, इलाज के दौरान मौत

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : भागनबिगहा ओपी अंतर्गत बाब्बुबन्ना के 65 वर्षीय विश्व गंगा चौधरी एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक सिंटू कुमार और सौरभ कुमार ने तेज रफ्तार में आते हुए धक्का मार दिया. जिससे गंगा विष्णु चौधरी बुरी तरीके से जख्मी हो गए. जिसे इलाज के लिए परिजनों ने बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया. उसी क्रम में मौत हो गई. विश्व गंगा चौधरी के बेटा अशोक चौधरी ने बताया कि मेरे पिता विश्व गंगा चौधरी रोड पार कर रहे थे.

उसी दरम्यान एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल पर बैठा दो युवक देसी शराब लिए हुए था और आकर सीधे धक्का मार दिया. वहीं, दूसरी ओर एक्सीडेंट करने वाला लड़का भी बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भागनबिगहा ओपी थाना ने इलाज के लिए भर्ती कराया दोनों मोटरसाइकिल सवार नामक को नाम है सिंटू कुमार 16 वर्ष और सौरभ कुमार 13 वर्षीय दोनों नूरसराय थाना क्षेत्र के लोहरी काकड़िया एक ही गांव के रहने वाला है.

नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट

Share This Article