सिटी पोस्ट लाइव : पेगसास जासूसी कांड में केंद्र सरकार की संलिप्तता से नाराज बिहार के सीतामढ़ी जिले में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष मो. शम्स शाहनवाज के नेतृत्व में डुमरा के मधुबन चौक पर जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान काँग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।
प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति से मोदी सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग कर रहे थे। जिलाध्यक्ष ने कहा कि एक अंतर्राष्ट्रीय पब्लिकेशन में हुए सनसनीखेज खुलासे ने पुष्टि कर दी है कि मोदी सरकार ने गैरकानूनी और असंवैधानिक तरीके से इज़्रायल से खरीदे जासूसी स्पाईवेयर पेगासस का दुरुपयोग देशवासियों के खिलाफ़ किया है।
जिसमे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हैं। जो कि खुलेआम लोकतंत्र का अपहरण और राजद्रोह है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने साल 2017 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इज़्रायल यात्रा के दौरान 2 बिलियन डॉलर में सैन्य हथियार खरीदे, जिसका केंद्र बिंदु जासूसी के लिए खरीदा गया पेगासस स्पाईवेयर था।
यह भी संयोग है कि इसी समय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल सेक्रेट्रिएट (एनएससीएस) का बजट एकाएक 33 करोड़ से बढ़कर साल 2017 में 333 करोड़ हो गया। युवा कांग्रेस ने कहा कि स्पष्ट है कि स्वयं प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर खरीदकर देश की संसद को धोखा देने का काम किया है। सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया और देश के पैसे का उपयोग देश के नागरिकों की जासूसी एवं सेंध लगाने के लिए किया। 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले लोकतंत्र का अपहरण किया गया।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट