सोमवार से 15 से 18 साल के उम्र वाले युवाओं को लगेगा टीका, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना की तीसरी लहर की शुरुआत हो गई है. हर दिन मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा हो. सबसे ज्यादा खतरनाक जोन पटना बना हुआ है. जहां अबतक कुल 405 एक्टिव केस दर्ज किए गए हैं. वहीं एक अच्छी खबर ये भी है कि सोमवार से बिहार में किशोर और किशोरियों जिनकी उम्र 15 से 18 साल के बीच है, उन्हें कोरोना का टीका दिया जायेगा.

जानकारी अनुसार इसकी शरुआत आईजीआईएमएस अस्पताल से की जाएगी. बिहार में फिलहाल 15 से 18 वर्ष के युवाओं की संख्या 83 लाख 60 हजार है, जबकि पटना में तकरीबन पांच लाख के करीब संख्या में किशोर हैं. ये सभी युवा कल यानि सोमवार से टीका ले सकेंगे. पटना में इस कार्यक्रम के तहत 720 हाई स्कूलों के किशोर/किशोरियों को रोस्टर के आधार पर कोरोना का टीका लगेगा.

गौरतलब है कि पिछले 24 घन्टे में राज्य में जहां 281 नए मामले सामने आए हैं वहीं मरीजों में एनएमसीएच के एक साथ 17 जूनियर डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमित चिकित्सकों को रिपोर्ट आते ही अधीक्षक डॉ विनोद सिंह ने हॉस्टल में ही आईसोलेट करने का आदेश दिया और निगरानी के लिए डॉक्टरों को जिम्मा भी दे दिया है.

Share This Article