एसएलआर की दस गोलियों के साथ पटना एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव – सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए आज पटना एयर पोर्ट पर एसएलआर की दस गोलियां बरामद की गई है. यात्री का नाम राजीव रंजन है, जो पटना जिले के मसौढ़ी के कुम्हारटोली का रहने वाला है तथा महाराष्ट्र की एक निजी कंपनी में सेफ्टी ऑफिसर के पद पर कार्यरत है. उसे स्पाइस जेट की फ्लाइट से मुंबई जाना था. एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान रविवार को उसे पकड़ा. उसे एयरपोर्ट थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इस पूरे प्रकरण की जानकारी खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है.
बता दें यह मामला तब उजागर हुआ जब एयरलाइंस कर्मियों ने सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान उनके एयरबैग को स्कैनिंग मशीन में डाला तो वह आवाज करने लगा. जब एयरबैग को राजीव से खुलवाया गया तो उसमें 30.6 एमएम के 10 जिंदा कारतूस थे. बैग में कारतूस मिलने के बाद राजीव से एयरपोर्ट व एयरलाइंस कर्मियों के साथ ही सीआईएसएफ ने पूछताछ शुरू की. जिसके थोड़ी देर के लिए स्कैनिंग मशीन के पास अफरातफरी मच गई. शुरुआती जांच में पुलिस को लगा कि गलती से राजीव के पास गोलियां आ गई होंगी, लेकिन देर रात तक जब उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो पुलिस की नींद उड़ गई. तफ्तीश की सुई तेज करते हुए पुलिस ने राजीव का इतिहास खंगालना शुरू कर दिया. पुलिस ने जब राजीव से पूछताछ शुरू की तो उसने किसी भी सवाल का सही जवाब नहीं दिया. उसने कहा कि मुझे नहीं पता गोलियां कैसे आयी. जब उससे पूछा गया कि उसके पास कोई लाइसेंसी हथियार है या नहीं तो राजीव ने चुप्पी साध ली.
गौरतलब है कि अपराध का ग्राफ इन काफी दिनों बढ़ गया है .जांच अधिकारी सचिवालय डीएसपी के मुताबिक देखने से गोलियां एसएलआर की लग रही हैं. लेकिन सवाल यह है कि अगर यह गोलियां एसएलआर की हैं तो राजीव इन्हें कहां ले जा रहा था. बिहार से गोलियों को मुंबई ले जाने के पीछे का क्या मकसद था. कहीं वह किसी उग्रवादी संगठन के लिए तो काम नहीं करता है. फिलहाल पुलिस इन सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें – पटना हाई कोर्ट में आज प्लास्टिक बैन के खिलाफ डाली गई याचिका पर होगी सुनवाई