सिटी पोस्ट लाइव : जमुई के मलयपुर- लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग पर जावातरी गांव के समीप शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार ऑटो वाहन सड़क किनारे पुल से टकराकर बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दुर्घटना में ऑटो पर सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि अन्य साथी युवक बाल- बाल बच गए। मृतक युवक की पहचान नगर परिषद क्षेत्र के सिरचंद नवादा मुहल्ला निवासी सुरेश ठाकुर के पुत्र पिंटू कुमार के रूप में हुई है।
परिजनों ने बताया कि युवक बोधवन तालाब स्थित टिंकू मोदी के दूकान में कई वर्षों से काम करता था। रविवार को छुट्टी होने की वजह से वह अपने घर पर ही था। सुबह दूकान मालिक टिंकू मोदी आया और उसे बुलाकर पिकनिक मनाने के लिए लेकर भीम बांध लेकर चला गया। फिर शाम में उसके साथियों द्वारा फोन कर एक्सीडेंट में घायल होने की बात कही गई थी। जब परिजन पहुंचे तो देखा तो देखा कि एक निजी क्लिनिक के पास ऑटो पर युवक का शव रखा हुआ है और सभी लोग फरार हैं।
वहीं मृतक के भाई राजीव कुमार ने बताया कि उनके भाई के साथ चार-पांच लोग गया था लेकिन सभी लोग फरार है। उसने इस दुर्घटना के जांच करने की मांग की है। उन्होंने अपने की हत्या का आरोप चुनचुन मोदी, छोटू और राजीव सहित अन्य साथियों पर लगाया है। युवक की मौत के बाद सदर अस्पताल में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे मुहल्ला में मातम छाया हुआ है। वहीं सदर अस्पताल पहुंची पुलिस द्वारा परिजनों से घटना की विस्तारपूर्वक जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गई है।
जमुई से अंजुम आलम की रिपोर्ट