मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ी दुर्घटना, DJ की धून पर नाच रहा युवक आया ट्रैक्टर की चपेट में

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान एक बड़ी दुर्घटना सामने आई है. यहां DJ से सजी ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के लोहरगांवा  गांव की है. बता दें मंगलवार को सरस्वती पूजा थी, जिसे पूरे धूमधाम से मनाया गया. वहीं आज मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है. इसी क्रम में जब पूरी सजावट और DJ के गानों की धून पर विसर्जन के लिए जा रहे थे, तभी ये दुर्घटना हो गई.

बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान भोजपुरी के गानों पर सरस्वती मां की मूर्ति के साथ साथ बच्चे डांस कर रहे थे. भक्तिमय गानों पर नाचने में मजा नहीं आ रहा था. इसलिए भोजपुरी गानों पर DJ की धून पर होश गंवा सभी डांस करने में मशगुल थे. इसी दौरान पीछे-पीछे चल रहे DJ से भरी ट्रैक्टर के ड्राईवर से बड़ी भूल हो गई. और एक युवक को चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मृत्यु मौके पर ही हो गई.

मृतक लोहरगांवा निवासी सुकेश्वर पासवान का 16 वर्षिय पुत्र राहुल पासवान बताया जाता है. इसकी सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनय कुमार दलबल के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. विदित हो कि बिहार सरकार के पूर्व के निर्देशानूसार हर पूजा व जुलुस में डिजे पर बैन लगा दिया गया है. जिससे किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना देखने व सुनने को न मिले. इसके बावजूद लोग DJ बजाने से बाज नहीं आ रहे. इस घटना को लेकर गांव के लोगों में अफरा तफरी मच गई. वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद भी डिजे की धून पर थिरकने की सरगर्मी कम नहीं हुई है.

Share This Article