सिटी पोस्ट लाइव :जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड क फल डोज ले लिया है, उन्हें दुसरे डोज के लिए अब ज्यादा दिन इंतज़ार करना पड़ेगा. सरकार ने कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच का अंतर बढ़ा दिया है.अगर आपने पहले ही दुसरे डोज के लिए बुकिंग कर चुके हैं तो आपका अपॉइंटमेंट कैंसल नहीं होगा.लेकिन जिनको भी कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन (Covishield Corona vaccine) की दूसरी डोज लेनी है उन्हें अब नए अंतर के हिसाब से ही अपॉइंटमेंट बुक करना होगा.
कोविशील्ड (Covishield) की दो डोज के बीच अंतर पहले 6-8 हफ्ते का था. कोविड वर्किंग ग्रुप की सिफारिश के मुताबिक भारत में अब इसे बढ़ाकर 12-16 सप्ताह कर दिया गया है. कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज से जुड़ी जानकारी CoWIN App पर भी अपडेट कर दी गई है. कोविन साइट पर लिखा है कि कोवैक्सिन (Covaxin) की दूसरी डोज, पहली डोज के 28 से 42 दिनों के बाद ली जा सकती है. कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज में 84 से 112 दिनों का अंतर होना चाहिए.
केंद्र की ओर से अब तक राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को 20 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराई गई हैं और 1.84 करोड़ से अधिक खुराक अभी भी उनके पास उपलब्ध हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अगले तीन दिनों में लगभग 51 लाख खुराक मिल जाएंगी. टीकाकरण महामारी के नियंत्रण और प्रबंधन के लिए सरकार की व्यापक रणनीति का एक अभिन्न अंग है.