लखनऊ : योगी-माया पर बैन से BJP और BSP को चुनाव प्रचार में नुकसान

City Post Live - Desk

लखनऊ : योगी-माया पर बैन से BJP और BSP को चुनाव प्रचार में नुकसान

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव में विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है. सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी नेता अपनी जुबान पर लगाम लगाने में असफल हैं. जिसे लेकर चुनाव आयोग ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को 72 घंटे जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती को अगले 48 घंटे तक किसी भी तरह के चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दिया है. यह रोक आज से प्रभावी हो गया है. चुनाव आयोग का यह कदम बीजेपी और बीएसपी के लिए बहुत बड़े झटके की तरह है. ऐसा इसलिए भी है कि यूपी में दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को है. यूपी में जिन 8 सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव होने हैं, उसे बीजेपी और बीएसपी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है.

दोनों दलों के शीर्ष नेताओं में सबसे ज्यादा नुक्सान बीजेपी को होने वाला है. क्योंकि योगी आदित्यानाथ यूपी के अलावा भी कई राज्यों में स्टार प्रचारक के रूप में चुनावी रैलियों में संबोधित करने वाले थे. योगी आदित्यनाथ और बीएसपी चीफ मायावती के अलावा बीजेपी नेता मेनका गांधी को 48 घंटे और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान को 72 घंटे तक प्रचार करने से रोक दिया है. हेट स्पीच पर इसे आयोग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.

Share This Article