योगी ने लोक निर्माण विभाग की 298 करोड़ रुपये की परियोजना का किया लोकार्पण

City Post Live
सिटी पोस्ट लाइव, मुजफ्फरनगर: प्रदेश मुख्यमंत्री योगी ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोक निर्माण विभाग की 298  करोड़ रुपये की परियोजना का लोकार्पण शिलान्यास किया। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने 298 करोड़ की लागत से तैयार पॉयलेट प्रोजेक्ट मुज़फ्फरनगर बड़ौत मार्ग जिसकी लंबाई 59 किमी व चौड़ाई 10 मीटर का लोकार्पण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया  जिसका शिलान्यास 27 अक्टूबर 2018 को  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य  ने केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार डॉ. संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री भूपेन्द्र चौधरी की उपस्थिति में किया गया था।
मुज़फ्फरनगर से बड़ौत तक इस मार्ग पर पड़ने वाले हर  गांव में दोनों ओर नालों का नव निर्माण किया गया है। सड़क के दोनों ओर पौधरोपण किया है। योगी ने कहा यह जनपद की सबसे सुन्दर सड़कों में से एक होगी।  इसके तहत 62 किलोमीटर लम्बा मुजफ्फरनगर से बड़ौत हाइवे का  निर्माण व चौड़ीकरण 298 करोड़ की लागत से हुआ है। हाइवे के पास मौजूद 35 गांवो ने  पूरा सहयोग किया। मुजफ्फरनगर में वीडियो कान्फ्रेंसिंग में राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, खतौली विधायक विक्रम सेनी, पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊँटवाल,  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., सी.डी.ओ. आलोक यादव, ए.डी.एम. प्रशासन अमित सिंह  सहित नेशनल हाइवे अथारिटी के अधिकारी मौजूद रहे ।
TAGGED:
Share This Article