सीमांचल से BJP का चुनावी अभियान, हिंदुत्व के नाम लोगों को गोलबंद करेगें योगी

City Post Live

 सीमांचल से BJP का चुनावी अभियान, हिंदुत्व के नाम लोगों को गोलबंद करेगें योगी

सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूर्णिया के रंगभूमि मैदान से आज चुनावी बिगुल फूकेंगे. योगी आदित्यनाथ  पूर्णिया प्रमंडल के पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज और अररिया लोकसभा क्षेत्र के शक्ति केंद्र प्रमुख को संबोधित करेंगे.इसमें बूथ से लेकर जिलास्तरीय प्रमुख कार्यकर्ता शामिल होंगे. प्रमंडल के चारों जिले के करीब 15 हजार प्रमुख कार्यकर्ताओं के भाग लेने की संभावना है.

योगी  दोपहर 3.30 बजे हवाईजहाज से पूर्णिया के चुनापुर हवाईअड्डा उतरेंगे. वहां से सड़क मार्ग से रंगभूमि मैदान पहुंचेंगे. प्रमंडलस्तरीय कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता योगी आदित्यनाथ से चुनाव जीतने का मंत्र लेंगे.सम्मेलन में योगी के अलावा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, खनन मंत्री बिनोद सिंह और अन्य दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.आपको बता दें कि बिहार में सीमांचल के पूर्णिया में योगी आदित्यनाथ पहली बार आ रहे हैं. उनके कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने सारी तैयारी पूरी कर ली है.

पार्टी सूत्रों के अनुसार योगी आदित्यनाथ चूनापुर 3: 00 बजे पहुंचेगें. रंगभूमि मैदान में  3: 20 बजे आयेगें और वहां 4: 20 तक रहेगें. चूनापुर के लिए 4: 35 बजे प्रस्थान करेगें. योगी की सभा को लेकर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. उनका मानना है कि उनके इस चुनावी अभियान से गोलबंदी में बहुत मदद मिलेगी.

Share This Article