योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन, लॉकडाउन की वजह से अंतिम संस्कार में नहीं होंगे शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद बिष्ट का आज दिल्ली एम्स में निधन हो गया. बता दें मुख्यमंत्री के पिता की हालत गंभीर थी. वे कई बिमारियों से ग्रसित थे, जिसका इलाज चाल रहा था. उनकी डायलिसिस भी की गई थी. इसके बाद भी उनके शरीर के कई हिस्सों ने काम करना बंद कर दिया था. डॉक्टरों का कहना है कि मुख्यमंत्री के पिता पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है लेकिन उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी. योगी आदित्यनाथ के पिता ने सुबह करीब 10.45 बजे आखिरी सांस ली. तभी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद लखनऊ में कोरोना वायरस पर अधिकारियों के साथ बैठक में थे. पिता के देहांत की सूचना के बाद भी मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक जारी रखी.
योगी आदित्यनाथ अपने पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उहोंने ऐसा करने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने पूज्य पिताजी के कैलाशवासी होने पर मुझे भारी दु:ख एवं शोक है. वे मेरे पूर्वाश्रम के जन्मदाता हैं. उन्होंने जीवन में ईमानदारी, कठोर परिश्रम एवं निस्वार्थ भाव से लोक मंगल के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने का संस्कार बचपन में ही दिया. अन्तिम क्षणों में उनके दर्शन की हार्दिक इच्छा थी, परन्तु वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खिलाफ देश की लड़ाई को उत्तर प्रदेश की 23 करोड़ जनता के हित में आगे बढ़ाने का कर्तव्यबोध के कारण मैं अंतिम दर्शन न कर सका. कल 21 अप्रैल को उनका अन्तिम संस्कार किया जाएगा। मैं लॉकडाउन की सफलता तथा महामारी कोरोना को परास्त करने की रणनीति के कारण उसमें भी भाग नहीं ले पाने का निर्णय ले रहा हूं.
बता दें मायावती ने भी सीएम के पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया. मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता श्री आनन्द सिंह बिष्ट की इलाज के दौरान आज दिल्ली के एम्स में हुई मौत की खबर अति-दु:खद। कुदरत इनके परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।