गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी बार बार पीएम मोदी के आगे आ जा रहे थे. सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें धकिया कर मोदी के आगे से हटा दिया .राज्यपाल बेचारे अवाक थे.उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे रियेक्ट करें.पीछे ऐसे खड़े हो गए जैसे उन्हें सांप सूंघ गया हो.
सिटीपोस्टलाईव: पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. यहां मोदी के स्वागत में पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हद ही कर दी.प्रधानमंत्री से मिलने की आपाधापी में उन्होंने राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी को धकिया दिया वाकया शांति निकेतन का है जहाँ पीएम नरेंद्र मोदी, राज्यपाल केसरीनाथ त्रिपाठी और सीएम ममता बनर्जी फोटो सेशन में पहुंचे. इसी दौरान गवर्नर केसरीनाथ त्रिपाठी बार बार पीएम मोदी के आगे आ जा रहे थे. सीएम ममता बनर्जी ने उन्हें धकिया कर मोदी के आगे से हटा दिया .राज्यपाल बेचारे अवाक थे.उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि कैसे रियेक्ट करें.पीछे ऐसे खड़े हो गए जैसे उन्हें सांप सूंघ गया हो.
ममता को जैसे ही लगा कि राज्यपाल भले कुछ न बोलेन लेकिन मीडिया इसे बड़ी खबर बना देगा,उन्होंने राज्यपाल को धकियाने के बाद मीडिया के तरह देख कर स्माइल दे दिया.स्माइल का मकसद ये दिखाना था कि इसे गंभीरता से नहीं लेना है,ये तो मजाक है.राजनीति में चलता रहता है.
इतना ही नहीं एअरपोर्ट पर भी ममता बनर्जी पीएम की आगवानी में ऐसे भागी जा रही थी कि पीएम को खुद हाथ देकर उन्हें रोकना पड़ा.आगे कीचड़ था ममता सीधे पीएम को देखे आगे उनकी तरफ भागी जा रही थीं.कीचड़ में उनके पैर पड़ने ही वाले थे कि पीएम ने आगे खतरा होने का ईशारा हाथ से कर के उन्हें कीचड़ में गिराने से बचा लिया.पीएम के ईशारे के वावजूद ममता के स्पेम में कोई कमी नहीं आई लेकिन उनका ध्यान पाने रास्ते के कीचड़ पर जरुर चला गया.
दरअसल आज पीएम अपने बंगाल यात्रा पर हैं.शांति निकेतन में पीएम मोदी के साथ बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी पहुंची हैं. इस मौके पर शांति निकेतन में बांग्लादेश भवन का भी उद्घाटन हुआ. यह भारत-बांग्लादेश के सांस्कृतिक संबंधों का प्रतीक है, जिसे 25 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.नरेंद्र मोदी और शेख हसीना के बीच 37 दिन में यह दूसरी मुलाकात है, इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 18 अप्रैल को कॉमनवेल्थ समिट के दौरान लंदन में द्विपक्षीय बातचीत हुई थी.