सिटी पोस्ट लाइव: मधुबनी जिले के बिस्फी प्रखंड में यास चक्रवात से लोगों की बड़ी मुसीबत झेलनी पर रही है. कहीं लोगों के घर आंधी में उड़ गए तो कहीं पेड़ एवं बिजली के पोल गिरने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. तेज बारिश एवं तूफान से हुई तबाही अब नजर आने लगा है. वर्षा के साथ आयी तेज हवा ने गरीबों के छप्पर उड़ा दिये. किसानों के आम के फसल बुरी तरह बर्बाद हो गए हैं. सब्जी की खेती को भी काफी नुकसान हुआ है.
प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में आम के फसल को भारी नुकसान हुआ है. प्रखंड के बिस्फी, नूरचक, जफरा, मोकदमपुर, सोहास, परसौनी, बलहा आदि पंचायतों में सब्जी की खेती को काफी नुकसान पहुंचा है. अत्यधिक बारिश के कारण सब्जियां पानी में डूब गयी है. इस मामले में बीटीएम विनोद कुमार ने बताया कि किसान सलाहकारों से क्षति का आकलन कराया जा रहा है. सोमवार तक आकलन रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगा. वहीं, प्रखंड क्षेत्र के नूरचक पंचायत के सतघरा गांव अवस्थित भारी बारिश होने के कारण जलजमाव से कोकरवा एवं धजवा के मुख्य सड़क बीचो बीच से टूट गया जहां लोग बाल-बाल बच गए.
स्थानीय लोग लोगों का कहना है कि, इस सड़क के निर्माण के मिट्टी का कार्य करीब छः माह पहले हुई थी. जिसके बाद जैसे का तैसे छोर दिया गया. जिससे लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने यह भी बताया कि हम लोगों का यह मुख्य सड़क है जो आवागवन काफी ठप हो गया है. अब तक यहां पर कोई जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आये हैं.
मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट