बिहारी बाबू की जान खतरे में, केंद्र सरकार ने दिया Y+ सिक्योरिटी

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : हमेशा केंद्र सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले  शत्रुघ्न  सिन्हा की सुरक्षा की चिंता मोदी सरकार को सता रही है. भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की जान की खतरा को देखते हुए  उन्हें विशेष सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. यह निर्देश गृह मंत्रालय ने बिहार और महाराष्ट्र सरकार को दिया है. केन्द्र ने शत्रुघ्न सिन्हा को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा घेरे में रखा है, लिहाजा उन्हें इसी कैटगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराये जाने का निर्दश राज्य सरकारों को दिया है. गृह मंत्रालय के इस आदेश के बाद  बिहार पुलिस की खुफिया शाखा ने सभी जिलों के डीएम-एसपी को सुरक्षा इंतजाम के मद्देनजर पत्र जारी किया है.

गृह मंत्रालय की तरफ से राज्य सरकार को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा खतरे की आशंका जताई गई है. अब सांसद जहां भी दौरे पर जाएंगे, उन्हें वाई प्लस श्रेणी का सुरक्षा घेरा दिया जाएगा.अब लोगों के जेहन में यहीं सवाल है कि आखिर लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले शरुघन सिन्हा की जान को खतरा किससे पैदा हो गया.सूत्रों के अनुसार भारत सरकार को डर है कि विरोधी सरकार को बदनाम कराने के लिए चुनाव के ठीक पहले बिहारी बाबू पर हमला करवा सकते हैं.वैसे भी आज भी शत्रु जहाँ भी जाते हैं,उनके समर्थक उनकी एक झलक को बेताब रहते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा की चिंता वाजिब भी है.

Share This Article