प्रयागराज में लगे पोस्टर, प्रियंका के लिए लिखा, है ‘गंगा की बेटी, जीतेगी यूपी’
सिटी पोस्ट लाइव : प्रियंका गांधी के कांग्रेस महासचिव बनने को लेकर देशभर में चर्चाएं जारी है. जहां एक तरफ भाजपा के नेता प्रियंका गांधी को लेकर बयानबाजी में लगे हैं तो वहीँ, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस समर्थक प्रियंका गांधी का पोस्टर लगा आने वाले चुनाव में जीत का बिगुल फूंक रहे हैं. दरअसल प्रयागराज कुंभ में प्रियंका गांधी के जाने की खबर के साथ ही उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नया जोश देखने को मिल रहा है. उनके स्वागत में यहां कई बैनर-पोस्टर लगाए हैं. इनमें प्रियंका को ‘गंगा की बेटी’ बताया है. इसके साथ ही यह भी लिखा गया कि वो यूपी जीतने आई है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मानना है कि प्रियंका की सक्रिय राजनीति में एंट्री पार्टी के लिए संजीवनी का काम करेगी. उल्लेखीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन को राष्ट्रीय महासचिव बनाने के साथ ही लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी भी बनाया है. हांलांकि यह बहुत देरी से लिया गया फैसला है लेकिन दम तोड़ती कांग्रेस को प्रियंका के बूते मजबूत ऊर्जा मिलने की अपार संभावनाएं हैं. ऐसे नाजुक समय में जब नरेंद्र मोदी का चेहरा देश की पहली पसंद है तो,जितने भी विरोधी खेमे और विपरीत धरा के नेता हैं वे सभी एक मंच पर आकर मोदी से टक्कर लेने की कोशिश कर रहे हैं. इसी उतार-चढ़ाव और उहापोह से भरी राजनीतिक माहौल के बीच कांग्रेस ने अपने बंकर से प्रियंका रूपी आखिरी मिशाईल दागा है.