बीच सड़क पर बैठकर सत्यनारायण भगवान की पूजा के बाद चूड़ा-दही का हुआ भोज

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में पिछले कुछ दिनों से जीतनराम मांझी द्वारा दिए गए विवादित बयान का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. ब्राह्मण समाज मांझी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. गुरुवार को पटना में विभिन्न संगठनों द्वारा मांझी के विरोध और उनके आवास के घेराव किया जा रहा है. इस कड़ी में श्रीराम सेना और हिन्दू पुत्र के कार्यकर्ता हाथों में चूड़ा-दही लेकर मांझी आवास के लिए निकले. हांलाकि इन लोगों को मांझी के आवास पर पहुंचने से पहले से पुलिस ने रोक दिया.

पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद सभी बीच सड़क पर बैठ गए और वहां भी सत्यनारायण भगवान की पूजा शुरू कर दी. सभी ने ब्राह्मण बुलाकर सड़क पर ही सत्यनारायण पूजा की और सत्यनारायण पूजा के जरिये मांझी को शुद्ध करने की बात कही. विरोध में शामिल श्रीराम सेना के सदस्यों ने कहा कि चूड़ा-दही खिलाकर मांझी की जुबान को शुद्ध किया जाएगा. मांझी जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके जुबान को शुद्ध करना बहुत ही जरूरी है.

बता दें जीतनराम मांझी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो बहुत शर्मनाक था. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद  मांझी ने खुद सफाई पेश की थी. उन्होंने कहा था कि ब्राह्मणों को नहीं अपने समाज के कुछ लोगों के लिए किया था.

पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने सफाई में कहा था कि मैंने किसी भी अपशब्द का इस्तेमाल ब्राह्मण समाज के लिए नहीं किया था. मांझी ने कहा था कि मैंने अपशब्द अपने समाज के लोगों के लिए किया. क्योंकि पहले हमारे समाज में सत्यनारायण भगवन की पूजा नहीं होती थी. लेकिन अब समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और पूजा में लगे हैं.

Share This Article