सिटी पोस्ट लाइव: गोपालगंज जिले में कुछ दिन पहले दो मजदूरों की मौत हुई थी. जिसके बाद कहा यह गया था कि, दोनों की मौत शराब पीने के कारण हुई. वहीं शवों का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने का खुलासा नहीं हुआ है. दोनों मजदूरों की मौत शराब पीने से नहीं हुई थी. वहीं इस मामले में एसपी ने कहा कि बिसरा रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. बता दें कि, गोपालगंज जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले झारखंड के बुधवा पन्ना और कर्मा पन्ना की संदिग्ध मौत हो गई.
वहीं उनके परिजनों का कहना था कि, दोनों ने मंगलवार की रात को शराब पी थी. घटना के संबंध में मजदूर के परिजनों ने बताया कि मंगलवार की देर शाम काम करने के बाद दोनों मजदूर शराब पीने के लिए बगल के गांव में गए थे. शराब पीने के बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी तो इलाज के लिए भोरे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया. वहीं सदर अस्पताल में आने के क्रम में दोनों मजदूरों की मौत हो गई थी.