राम सर्किट पर काम शुरू, अयोध्या से सीतामढ़ी तक बनेगा फोरलेन

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : रामसर्किट बनाने की योजना को अमलीजामा पहनाने की तैयारी शुरू हो गई है.राम सर्किट के तहत अयोध्या से सीतामढ़ी तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. यह फोरलेन जो 243 किलोमीटर लंबा होगा जो बिहार के पांच जिलों से होकर गुजरेगा. बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके निर्माण से रामसर्किट का सपना पूरा होगा. जल्द ही इसका डीपीआर बनाकर केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा जिसके बाद इस पर काम शुरू होगा. भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या (Ayodhya) से लेकर माता जानकी की नगरी बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) तक आना-जाना जल्द ही आसान हो जाएगा.

केंद्र सरकार ने अयोध्या से सीतामढ़ी तक जाने वाली सड़क को फोरलेन बनाने की सहमति दे दी है. पिछले दिनों केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बिहार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Nitin Naveen) को पत्र लिखकर इसकी सूचना दी थी. अयोध्या से सीतामढ़ी तक रामसर्किट (Ram Circuit) के रूप में घोषित सड़क में बिहार में 243 किलोमीटर का निर्माण होगा जो यहां के कई जिलों से होकर गुजरेगा.पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि इसके निर्माण से रामसर्किट का सपना पूरा होगा. जल्द ही इसका डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाकर केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा जिसके बाद इस पर काम शुरू होगा. फोरलेन सड़कें बन जाने से प्रदेश के कई जिलों के विकास में रफ्तार आएगी.

अयोध्या से सीतामढ़ी तक बनने वाले फोरलेन बिहार के कई जिलों से होकर गुजरेगी. रामसर्किट में बनने वाला यह फोरलेन राज्य में कई जिलों में 243 किलोमीटर लंबा होगा, और यह सीवान, सारण, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी से होकर गुजरेगा. महरौनी से सीवान तक 40 किलोमीटर का रास्ता 1,254 करोड़ की लागत से तैयार होगा. सीवान से मशरख तक 51 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1,351 करोड़ की लागत से बनेगा. वहीं, मशरख से चकिया तक 48 किलोमीटर सड़क का निर्माण 1,450 करोड़ की लागत से निर्माण होगा.

चकिया से शिवहर, सीतामढ़ी होकर भीठामोड़ तक 103 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 2,100 करोड़ की लागत से करवाया जाएगा.रामायण सर्किट के तहत राम के जन्म और कर्म से जुड़े ऐसे स्थलों को रामायण सर्किट के रूप में जोड़ा गया है. केंद्र सरकार ने ऐसे क्षेत्रों के रूप में 15 शहरों को चुना है जो भगवान राम के लिहाज से काफी धार्मिक मायने रखता है. लोग बड़े पैमाने पर इन स्थानों पर जाते हैं और दर्शन करते हैं. केंद्र सरकार ने ऐसे सभी जगहों तक जाने के लिए घोषित रामायण सर्किट में फोरलेन बनाने का निर्णय लिया है.

Share This Article