सिटी पोस्ट लाइव : रक्षाबंधन के मौके पर नालंदा डाक मंडल द्वारा एक नई पहल शुरू की गई. जिसके तहत राजगीर स्थित सीआरपीएफ कैंप में डाक विभाग की महिला कर्मियों ने सेना के जवानों को राखियां बांधी. जिससे वहां देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जवानों के चेहरे खिल उठे. दरअसल डाक विभाग ने सेना के नाम एक डाक लिफाफा जारी किया था, जिसके माध्यम से बिहार झारखंड की ढाई सौ से अधिक बहनों ने इन जवानों के लिए राखियां भेजी थी. जिसे आज रक्षाबंधन के मौके पर महिला डाक कर्मियों ने जवानों की कलाई पर बांधा.
साथ ही यहां से पूरे देश के सीमा पर तैनात जवानों को भी इन बहनों ने संदेश भेजा. इस मौके पर ब्रिगेडियर कर्नल के वीरेंद्र सिंह ने कहा कि जब सीमा पर लोग तैनात रहते हैं और उस समय जब हजारों फिट ऊंचाइयों पर बहनों द्वारा भेजी गई राखी के लिफाफे आते हैं तो उनके चेहरे खिल उठते हैं और उन्हें भी लगता है कि मैं अपने परिवार से जुड़ गया हूं. उन्होंने डाक विभाग के इस पहल को भी सराहा. साथ ही उन्होंने इस पहल के लिए नालंदा मंडल के डाक अधीक्षक उदय भान सिंह को अपनी ओर से शुभकामनाएं दी.
नालंदा से मो. महमूद आलम की रिपोर्ट