रोहतास : महिला पुलिस बल किसी भी मायने में पुरुषों से कम नहीं है : डीजीपी
सिटी पोस्ट लाइव : रोहतास जिले अंतर्गत सासाराम स्थित महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडे ने महिला सशस्त्र वाहिनी के 407 नए प्रशिक्षु आरक्षियों के पासिंग आउट परेड में सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने महिला बटालियन में ट्रेनिंग कांस्टेबलों का परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली. इस अवसर पर रोहतास जिले के शाहाबाद प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश राठी रोहतास पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह भी उपस्थित थे. इस मौके पर डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि महिलाओं के पुलिस बल में आने से पुलिस की संवेदनशीलता बढ़ी है. सरकार की नीतियों के चलते सैंतीस प्रतिशत महिलाएं बिहार पुलिस बल में आ रही है और वो किसी भी मायने में पुरुषों से कम नही है.
डीजीपी ने कहा कि अभीतक जितनी महिलाएँ अधिकारी या सिपाही वर्ग में बिहार पुलिस में आईं हैं, उनके परफॉर्मेंस देखने से ऐसा लगता है कि वह बहुत अच्छा कर रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मेरी उन से बहुत अधिक उमीदें है और इन सबो का मनोबल बढ़ाने के लिए ही मैं पासिंग आउट परेड आया था. सासाराम स्थित महिला बटालियन प्रशिक्षण केंद्र में इन सभी महिला आरक्षियों को प्रशिक्षण दिया गया है. अब इन महिला आरक्षियों को बिहार के विभिन्न जिलों में पदस्थापित किया जाएगा.
रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट