सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के कटिहार स्थित बीएमपी 7 में पदस्थापित महिला पुलिसकर्मी विभा का देश के प्रति प्रेम और कुछ कर गुजरने की जज्बा उनके हौसले को उड़ान दे रही है। 2 साल पहले ट्रेन हादसे में दोनों पैर गंवाने के बावजूद विभा हार नहीं मानी और आज वह पूरे जोश और जुनून के साथ अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ निभा रही है और अपने सपने साकार कर रही हैं।
दरअसल विभा 2019 के दिसंबर महीने में छुट्टी लेकर अपने घर नालंदा जा रही थी तभी बख्तियारपुर जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह ट्रेन के नीचे चली गई और उसका दोनों पैर कट गया। उस हादसे के बाद विभा पूरी तरह टूट चुकी थी और उसका सपना अधूरा होने लगा। लेकिन कुछ महीने बाद ठीक होकर कृत्रिम पैर के जरिए आज उसी जोश और जुनून के साथ ड्युटी कर रही हैं जैसे वह उस हादसे के पहले करती थी।
विभा के देशभक्ति और उसके जुनून को देखते हुए बीएमपी 7 के कमांडेंट दिलनवाज अहमद और अन्य महिला पुलिसकर्मी विभा के जज्बे को सलाम कर रहे हैं। इन दिनों विभा की ड्यूटी बीएमपी 7 के अंदर बने चाइल्ड केयर में लगाया गया है और वह अपने महिला पुलिसकर्मी साथी जो ड्यूटी चले जाते हैं उनके बच्चों का देखभाल करती है और मां के तरह उसका लालन-पालन करती हैं।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट