बेगूसराय : दर्दनाक हादसे में गंगा स्नान करने जा रही महिला की मौत, छह लोग घायल

City Post Live - Desk

बेगूसराय : दर्दनाक हादसे में गंगा स्नान करने जा रही महिला की मौत, छह लोग घायल

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में आज एक अहले सुबह एक दर्दनाक हादसे में गंगा स्नान करने जा रही एक महिला की मौत हो गई वहीं महिला के पुत्री समेत छह लोग घायल हैं, जिनका इलाज निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के मालती चौक के समीप एनएच 28 पर हुई. घटना के बाद पुलिस की संवेदनहीनता भी सामने आ रही है जब सुबह 5:00 बजे हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बावजूद भी 4 घंटे बीत जाने के बाद पुलिस के कोई पदाधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे हैं.

महिला का शव अभी भी सड़क किनारे रखा हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी घायल एवं मृतक मधुबनी जिला के कटि पट्टी के रहने वाले हैं और आज माघी पूर्णिमा को लेकर सिमरिया गंगा स्नान के लिए आ रहे थे इसी दौरान यह हादसा हुआ. अभी तक सभी घायलों की पहचान भी नहीं हो पाई है सिर्फ यह बताया जा रहा है कि मृतिका अपने पुत्री कविता देवी के यहां आई थी और आज गंगा स्नान के लिए जा रही थी उसी वक्त सामने से आ रही बड़ी कंटेनर ने जाइलो कार में ठोकर मार दी और यह हादसा हुआ. घटना के बाद कंटेनर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया है.

बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article