दस दिनों के भीतर पोषक के लिए राज्य सरकार द्वारा छात्राओं के खाते में डालेगी राशि

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुखिया नीतीश कुमार छात्र-छात्राओं को लेकर हमेशा कुछ न कुछ करते ही रहते हैं. जब बिहार में नीतीश कुमार ने पहली बार अपनी सरकार बनाई थी तो छात्राओं को उन्होंने साईकिल दिया था. इसके बाद 2014 में फिर वापसी की तो छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड दिया गया. वहीं अब राजकीय, राजकीयकृत, सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाली बेटियों के लिए खुशखबरी है. पोषक योजना के तहत उन्हें जल्द स्कूल ड्रेस के लिए राज्य सरकार की ओर से पैसे दिए जायेंगे. पोशाक की यह राशि पिछले यानी 2020-21 शैक्षिक सत्र की है. बालिका पोशाक योजना की राशि दस दिनों के अंदर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से शिक्षा विभाग देगा.

शिक्षा विभाग ने इसको लेकर राष्ट्रीय सूचना केंद्र के वरीय तकनीकी निदेशक को डीबीटी के माध्यम से बेटियों के खाते में राशि दस दिनों के अंदर ट्रांसफर कर सूचना देने को कहा है. शिक्षा विभाग बेटियों को पोशाक के एवज में 151 करोड़ सात लाख दो हजार पांच सौ रुपए खर्च करेगा. बकौल प्राथमिक शिक्षा निदेशक अमरेंद्र प्रताप सिंह, 151 करोड़ में से 113 करोड़ 85 लाख 46 हजार 300 रुपए बिहार राज्य शैक्षिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड, पटना के खाते में संचित राशि आईसीआईसीआई बैंक के तीन अधिकृत खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है. वहीं 37 करोड़ 21 लाख 56200 रुपए आईसीआईसीआई के एक अधिकृत बैंक खाते में स्थानांतरित किये गये हैं.

बताते चलें इसी साल राज्य सरकार के द्वारा बिहार स्कॉलरशिप 2021 OBC/SC/ST योजना की शुरुआत की गयी है. योजना के अंतर्गत राज्य के पिछड़े वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी. राज्य में बहुत से ऐसे छात्र है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। जिस कारण वह अपने पढाई को पूर्ण नहीं कर पाते है ऐसे छात्रों के लिए सरकार के द्वारा बिहार छात्रवृत्ति योजना को शुरू किया गया है। पढ़ाई को पूर्ण करने के लिए सरकार के द्वारा छात्रों की मदद की जाएगी और उन्हें वित्तीय धनराशि स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रदान की जाएगी.

Share This Article