सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना संक्रमण की तेज रफ़्तार ने भागती-दौड़ती जिन्दगी पर देर शाम से सुबह तक विराम लगा दिया है. हालांकि अभी ऐसे स्थिति पैदा नहीं हुई है कि पूर्ण विराम लगे. लेकिन एहतियात के तौर पर न सिर्फ गैर सरकारी बल्कि सरकारी कार्यकर्मों को भी स्थगित करना पड़ रहा है. सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार पर अगले आदेश तक विराम लगा दिया गया है.
संयुक्त सचिव ने पत्र जारी करते हुए बताया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सीएम नीतीश की समाज सुधार यात्रा और जनता दरबार अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे. जाहिर है कोरोना की तीसरी लहर बिहार में शुरू हो चुकी है. जहां पहले जीतनराम मांझी और उनका पूरा परिवार कोरोना संक्रमित हो गया.
वहीं कोरोना जदयू के पार्टी दफ्तर में भी दस्तक दे चुका है. कई लोग पार्टी दफ्तर में संक्रमित पाए गए. वहीं आज उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इसके साथ ही बिहार के दो मंत्री अशोक चौधरी और सुनील कुमार भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं.
जाहिर है कल से बिहार में नाईट कर्फ्यू लागू करने का फरमान जारी हो गया है. कई पाबंदियां भी लगा दी गई है. जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चेन को तोड़ी जा सके. हालांकि नाईट कर्फ्यू कोई सही उपाय नहीं है. लेकिन लोगों को इसकी भयावहता की स्थिति समझाने के लिए जरुरी है.