INDvsPAK : धमाकेदार शतक के साथ ही धवन ने अपने नाम किया ये रिकॉर्ड
सिटी पोस्ट लाइव : एशिया कप 2018 में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा सिर चढ़ कर बोल रहा है। अब तक भारत ने इस सीरीज में 4 मुकाबले खेले हैं और चारों ही मुकाबलों में उसे जीत का स्वादल मिला है। वहीं इस टूर्नामेंट के लिहाज से बेहद मजबूत माने जाने पाकिस्तान के साथ भारत का मुकाबला हो तो उसका एक अलग ही रोमांच मैदान पर नजर आता है। वहीं इस टूर्नामेंट भी भारत-पाक की टीमें दो बार आमने-सामने हुईं और दोनों ही बार भारत ने पाक को करारी शिकस्त दी। वहीं भारतीय सलामी जोड़ी ने तो इस मुकाबले में अपना जलवा खूब बिखेरा है और कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। अगर बात करें धवन की तो धवन का जलवा इस पूरे टूर्नामेंट में देखने को मिल रहा है।
इस सीरीज में धवन ने पहले हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ शतक जड़ा वहीं रविवार को हुए पाक के साथ मुकाबले में उन्होंने 114 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही शिखर धवन दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बन गए जिसने एशिया कप, चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड कप में कम से कम दो शतक लगाए हैं.। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व ओपनर सईइ अनवर को भी पीछे छोड़ दिया। धवन ने 108 पारी के 15 शतक पूरे किए। इसके साथ ही धवन बाएं हाथ के दूसरे ऐसे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा शतक लगाए हों। उऩसे ज्यादा सौरव गांगुली हैं।
इस मुकाबले में रोहित और शिखर के बीच 210 रन की साझेदारी हुई। जो दोनों की पहली बार 200 से अधिक रन की साझेदारी पारी है। गौरतलब हो कि कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप से सुपर फोर के मुकाबले में 9 विकेट के बड़े अंतर से हराया।