15 दिसंबर से शुरू होगा ठंड का सितम, लेकिन बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई सिहरन

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में ठंड का सितम शुरू होने वाला है. इसकी शुरुआत भी हो गई है. पिछले दो दिनों में तापमान में कमी देखी गई है. बर्फीली पछुआ हवाओं ने मैदानी इलाकों में सिहरन बढ़ा दी है. दिसंबर का दूसरा हफ्ता चल रहा है. तीसरे हफ्ते तक इसके अपने रंग में आने के आसार हैं. मतलब 15 दिसंबर से ठंड का सितम शुरू हो जायेगा. कई जिलों में भारी ठंड तो कहीं सघन कोहरे की वजह से रविवार को सूबे के जनजीवन पर असर पड़ा. 12 जिलों का पारा दस डिग्री सेल्सियस के आसपास या इससे नीचे आ गया है.

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पूरे प्रदेश में उत्तरी पश्चिमी हवा का प्रवाह तेजी से बढ़ रहा है और पर्वतीय क्षेत्रों से आ रही बर्फीली हवा की वजह से राज्य के अधिकतर शहरों में तापमान में कमी आई है. पटना के अलावे गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान में 2 से ढाई डिग्री गिरावट आई है. पटना के तापमान की बात करें तो पिछले 24 घन्टे में अधिकतम तापमान में ढाई डिग्री गिरावट दर्ज की गई है जबकि सबसे ज्यादा बक्सर में अधिकतम तापमान में 4.5 डिग्री गिरावट दर्ज की गई है.

प्रदेश में पूसा में सबसे ज्यादा ठंड महसूस हुई. यहां राज्यभर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गया में न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है.  पिछले 24 घंटे में न्यूनतम पारे में सबसे ज्यादा कमी कटिहार में आई है.यहां शनिवार के मुकाबले रविवार को पारा 6.3 डिग्री सेल्सियस पारा नीचे आ गया है। मौसमविदों के मुताबिक, पिछले दो दिनों से उत्तरी-पश्चिम दिशा से आ रही बर्फीली हवाओं की वजह से सूबे में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तेजी से गिरावट आई है.

Share This Article