सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार क्या फिर पाला बदलकर बीजेपी के साथ जायेगें. कृषि मंत्री सुधाकर सिंह जिस तरह से सीएम नीतीश को लेकर लगातार तीखे बयान दे रहे हैं और RJD ने कोई कार्रवाई नहीं की. हाल में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादास्पद बयान को लेकर बीजेपी और JDU के सुर भी एक हुए. ऐसे में बिहार की राजनीति में चर्चा जोर पकड़ रही है कि क्या क्या नीतीश कुमार फिर बीजेपी के साथ आएंगे? इस सवाल का जवाब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने देते हुए कहा कि उंकी पार्टी अपने बूते आगे जाएगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आलमारी में दो रंग के कपड़े रखते हैं, एक हरे रंग और दूसरा केसरिया. समय के अनुसार, नीतीश जी कपड़ा बदलने का काम करते हैं.
संजय जायसवाल ने कहा कि आज के समय में भारत के राजनीति में नीतीश कुमार जी अप्रासंगिक हो गए हैं. हम सभी लोग तिरंगा कपड़ा वाले लोग हैं. हम लोग कपड़ा नहीं बदलते हैं.बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि बीजेपी अपनी ताकत की बदौलत लोकसभा की चालीस में 36 सीटें जीतेगी. नीतीश कुमार बिहार और देश की राजनीति से अप्रासंगिक हो चुके हैं. जेडीयू और राजद के बीच जारी जंग पर संजय जायसवाल ने कहा कि चाचा भतीजा नूरा-कुश्ती कर रहे हैं.केसीआर की बैठक में सीएम नीतीश कुमार को नहीं बुलाये जाने पर संजय जायसवाल ने कहा कि नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी से इसीलिए अलग हुए क्योंकि उनको प्रधानमंत्री बनना था. लेकिन अब भाजपा में उसकी कोई वैकेंसी नहीं थी.
देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर प्रधानमंत्री बनना देखना चाहता है. नीतीश कुमार ने महागठबंधन में इसी मुद्दे को लेकर जाकर समझौता किया. लेकिन उनको 2 महीने में ही समझ में आ गया. उनको विरोधी दल में भी कोई पूछनेवाला नहीं है. इसलिए तेजस्वी यादव को 2025 में मुख्यमंत्री बनाने की बात कर रहे हैं.उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से निराश हो चुके हैं. उनको कोई भी दल नेता मानने को तैयार ही नहीं है. संजय जायसवाल ने कहा कि विपक्षी खेमा को एक जुट करने नीतीश कुमार जरूर जाएं. लेकिन, उन्हें कोई पूछ नहीं रहा है.