‘बीजेपी कोटे के मंत्री कर रहे हैं हमला, नीतीश जी अपमान सहकर सरकार में रहिएगा?’

City Post Live - Desk

‘बीजेपी कोटे के मंत्री कर रहे हैं हमला, नीतीश जी अपमान सहकर सरकार में रहिएगा?’

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार में बीजेपी और जेडीयू के बीच के रिश्ते कितने कड़वे हैं इसका ठीकठाक अनुमान लगाना मुश्किल है। हां इतना जरूर है कि पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर की अति सक्रियता बीजेपी को नागवार गुजरी थी, जिसके बाद बीजेपी और जदयू आमने सामने आ गये थे। हांलाकि अब तेजस्वी यादव ने बीजेपी के किसी मंत्री के एक कथित बयान को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में लिखा कि-‘ बिहार में बीजेपी विधायकों के बाद अब मंत्रियों ने मुख्यमंत्री पर बोला हमला। कहा, नीतीश कुमार बीजेपी को जुमला पार्टी कहते थे। देखिए अब कहां हे नीतीश? दूसरों को छलकर खुद हमारे पास चले आए हैं। नीतीश जी इतने अपमान के साथ कैसे सरकार में है? कहां हे नैतिकता? अंतरात्मा?

तेजस्वी यादव के इस ताजा ट्वीट से यह साफ है कि अगर वाकई जेडीयू-बीजेपी के बीच कोई तल्खी है तो विपक्ष और खासकर प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद इसे भुनाने के लिए तैयार बैठा है। आपको बता दें कि छात्रसंघ चुनाव के दौरान प्रशांत किशोर को लेकर बीजेपी का पारा इतना गर्म था कि बिहार बीजेपी के कुछ नेताओं ने प्रशांत किशोर को छात्रसंघ चुनाव से दूर रहने की सलाह दे दी थी। बाद में जब प्रशांत किशोर और एक्टिव हुए और जब वीसी से उनके मुलाकात की खबरें आयी तो बीजेपी के नेताओं ने राजभवन जाकर राज्यपाल से उनकी शिकायत की। हांलाकि अभी यह साफ नहीं है कि जेडीयू-बीजेपी के बीच यह तल्खी बरकरार है या फिर चुनाव खत्म होने के बाद खत्म हो चुकी है।

Share This Article