सिटी पोस्ट लाइव :परिवहन विभाग के नियम के अनुसार पुरानी गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाना अनिवार्य है.अगर आप अपनी गाड़ी के लिए हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लेना चाहते हैं तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.1 अप्रैल 2019 से पहले खरीदी जाने वाली गाड़ियों पर हाई सिक्युरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए bookmyhsrp.com पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए गाड़ी की विस्तृत जानकारी देने के साथ ऑन लाइन पैसा जमा करना होगा. ऑन लाइन पैसा जमा करने के बाद स्लॉट मिलेगा.
बिहार में हाई सिक्यूरिटी रेजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने का काम रोस्मेर्टा सेफ्टी सिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी कर रही है.कंपनी के सीनियर जेनरल मैनेजर गौरव के अनुसार सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत पूरे भारत में एक जैसे नम्बर प्लेट वाहनों में लगाए जाने है. बिहार में चलने वाली 25 लाख गाड़ियों में हाई सिक्यूरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट नहीं लगा है. अब ऑनलाइन सुविधा शुरू हो जाने से लोगों को बहुत सहूलियत मिलेगी.गौरतलब है कि पहले भी ये काम शुरू हुआ था लेकिन कंपनी काम पूरा नहीं कर पाई थी.