सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजनीति इनदिनों पूरी तरह गरम तवे पर गर्म है. विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. जिसे लेकर राजद, कांग्रेस और जदयू तीनों पार्टियों ने कमर कस ली है. इसके साथ ही इन दोनों सीटों पर प्रचार करने के लिए राजद लालू प्रसाद यादव को बुलाने की तैयारी में है. इस बीच अब भाजपा की ओर से एक बड़ा बयान सामने आया है. नीतीश सरकार में मंत्री जीबेश मिश्र ने कहा कि लालू यादव के बिहार आने से अब कोई फर्क नहीं पड़ेगा, वो एक्सपायर हो चुके हैं. अब उनमें इतनी शक्ति नहीं बची है कि वो चुनाव प्रचार कर सकें. उन्होंने हार मान कर तेजस्वी यादव को कप्तानी सौंप दी है.
बिहार में हो रहे उपचुनाव में एनडीए भारी बहुमत से जीत दर्ज करेगी. वहीं, तेजस्वी यादव के उपचुनाव में महागठबंधन की जीत के दावे पर जीबेश मिश्र ने कहा कि तेजस्वी पहले अपने परिवार को संभाल लें, अपने बड़े भाई और बहन को देख लें, राजनीति अभी नहीं भी करेंगे तो काम चलेगा. क्योंकि परिवार पहले है, राजनीति बाद में. उन्होंने कहा कि मेरी तेजस्वी यादव को सलाह है कि पहले अपने परिवार पर ध्यान दें, राजनीति को बाद में देखें.
मंत्री जीबेश मिश्र ने कहा कि लालू यादव में अब इतनी शक्ति बची नहीं है कि वो बिहार आकर प्रचार कर सकें इसलिए उन्होंने तेजस्वी यादव को कप्तानी सौंप दी है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब लालू यादव में दहाड़ने लो शक्ति नहीं बची है. वहीं महागठबंधन को लघु बंधन बंधन बताया है.