अरविंद केजरीवाल को” बेशर्मों के लाल” क्यों बता रही है JDU

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : दिल्ली के सीएम से JDU बहुत खफा है.JDU  नेता अजय आलोक ने ट्वीट कर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. अजय आलोक ने निखिल मंडल के एक ट्वीट को कोट कर लिखा है ये बात “बेशर्मों के लाल “ अरविंद केजरीवाल कभी नहीं समझेंगे. आगे उन्होंने लिखा है कि दिल्ली उच्च न्यायालय तक नहीं समझा पाया, बढ़ता संक्रमण -बढ़ती भूख से निपटने का एक ही फ़ॉर्म्युला —— प्रवासी मज़दूरों को भगाओ – देश में संक्रमण बढ़ाओ. CORONA का BRAND AMBASSADOR बन के उभरा हैं हमारा लाल “केजरीवाल”.

जदयू नेता अजय आलोक ने आगे एक और ट्वीट किया है और लिखा है हमने ये करा ,हमने वो करा , सिर्फ़ दो महीने खाँसी नहीं की नहीं तो ख़ुद क्वॉरंटीन होना पड़ता , “आपदा में चेहरा चमकाना “ कोई अरविंद केजरीवाल से सीखे , बिना कुछ किए क्रेडिट लो और दोष दिल्ली पुलिस लेने के लिए तो बैठी ही हैं.

Share This Article