सिटी पोस्ट लाइव : पीएम उम्मीदवारी को लेकर भले ही नीतीश कुमार खुद नकारते रहे हों लेकिन उन्हें PM बनाने की सबसे ज्यादा जल्दी RJD को है.RJD नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर जल्द से जल्द मुख्यमंत्री की कुर्सी RJD तेजस्वी के लिए खाली करवाना चाहती है.जगदानंद सिंह ने आज फिर कहा है कि लालू प्रसाद यादव का आशीर्वाद जिसके साथ होता है वो हमेशा सफल रहता है. लालू प्रसाद ने पहले ही नीतीश कुमार को दही का तिलक लगा दिया है. लालूजी ने इससे पहले देवगौड़ा को आशीर्वाद दिया था तो वो सफल रहे थे. पीएम के लिए अब नीतीश कुमार को भारत की यात्रा पर निकलना ही होगा.
जगदानंद सिंह ने पिछले साल 2022 में नीतीश कुमार के पीएम उम्मीदवारी के बहाने दिए गए बयान ने गठबंधन के बीच बड़ा हंगामा खड़ा कर दिया था. जगदानंद सिंह ने कहा था कि नीतीश कुमार पीएम के बेहतर उम्मीदवार हैं और उन्हें 2023 में तेजस्वी को बिहार की गद्दी सौंपकर देश के भ्रमण पर निकल जाना चाहिए. जगदानंद सिंह के बयान के बाद मचे हंगामे को रोकने के लिए लालू प्रसाद यादव को निर्देश जारी करना पड़ा था, जिसमें कहा गया था कि गठबंधन को लेकर अब बयान सिर्फ खुद लालू या तेजस्वी ही देंगे.
जगदानंद सिंह ने नीतीश के पीएम उम्मीदवारी को लेकर कह दिया है कि लालू ने तिलक कर दिया है तो अब भारत की यात्रा पर निकलना चाहिए. पिछले दिनों नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए खुद बताया था कि फिलहाल वो बिहार की यात्रा पर हैं. बजट सत्र के बाद देश की यात्रा पर निकलेंगे और सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश होगी.गौरतलब है कि नीतीश कुमार पहले ही ये साफ़ कर चुके हैं कि 2025 में तेजस्वी यादव महागठबंधन का नेत्रित्व करेगें. जाहिर है नीतीश कुमार उससे पहले मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़नेवाले नहीं हैं.लेकिन RJD किसी तरह से परीक्षा से पहले ही तेजस्वी यादव को एकबार मुख्यमंत्री की कुर्सी बार बिठा देना चाहती है.