सिटी पोस्ट लाइव :कुढ़नी विधान सभा के उप चुनाव में हार को लेकर नीतीश कुमार पर विपक्ष तो हमलावर है ही साथ ही RJD ने भी उनसे इस्तीफे की मांग कर दी है. कुढ़नी में हुए उपचुनाव के दौरान एक रोमांचक मुकाबले में जदयू के उम्मीदवार को बीजेपी के उम्मीदवार ने हराया. महागठबंधन के नेता भी कुढ़नी में हार के बाद नीतीश कुमार पर सवाल तो उठा ही रहे हैं साथ ही कुढ़नी से विधायक रहे RJD नेता अनिल सहनी ने मुख्यमंत्री से इस्तीफे तक की मांग कर दी है.
अनिल सहनी ने कहा कि कुढ़नी में हार महागठबंधन की हार नहीं है कुढनी में सिर्फ नीतीश कुमार की हार है. जिस तरह से बिहार में अति पिछड़ों के साथ नीतीश कुमार ने अन्याय किया है उनके सम्मान को ठेस पहुंचाया है, उसको देखते हुए अति पिछड़ा समाज ने नीतीश कुमार को वोट नहीं दिया और इसलिए कुढ़नी में जदयू के उम्मीदवार की हार हुई है.राजद के पूर्व विधायक ने कहा कि कुढ़नी में हार के कारण जदयू और नीतीश कुमार हैं. उनसे ही चुक हुई है. पूर्व विधायक अनिल सहनी ने इस हार के बाद नीतीश कुमार से इस्तीफा मांग लिया और तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर डाली.
कुढ़नी की हार से महागठबंधन के और दलों के नेता भी नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. कांग्रेस के अजित शर्मा ने भी कुढ़नी की हार के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट शराबबन्दी पर सवाल खड़े कर दिए हैं जबकि हम ने भी महागठबंधन में जल्द ही को आर्डिनेशन कमिटी बनाने की मांग करते हुए ताड़ी पर लगे प्रतिबंध को हार का कारण बताया है.