JDU ने क्यों कहा,- विशेष राज्य का दर्जा पर ‘केंद्र का फैसला ब्रह्मा की लकीर नहीं’.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :जेडीयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक बार फिर से विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने एक बार फिर विशेष दर्जे की मांग को दोहराते हुए कहा है कि केंद्र सरकार का नियम कोई ब्रह्म लकीर नहीं है कि उसे बदला नहीं जा सकता है . बिहार में जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ साथ पूरी पार्टी विशेष राज्य के दर्जे की मांग पिछले कई वर्षों से लगातार कर रही हैं.वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि जदयू ने इसके लिए कई आंदोलन भी चलाए. पटना से लेकर दिल्ली तक विशेष राज्य के दर्जे के लिए मुहिम चलाई गई लेकिन लेकिन सफलता नहीं मिली.

उन्होंने कहा कि जब भी जदयू के द्वारा विशेष राज दर्जे का प्रस्ताव केंद्र सरकार के पास भेजा जाता है तो उधर से यही जवाब आता है कि बिहार को तकनीकी रूप से विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना संभव नहीं है. विशेष दर्जे की मांग पर जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि विशेष दर्जे की मांग हम लोग पहले भी करते रहे हैं और आज भी कर रहे हैं. यह बिहार के संपूर्ण विकास के लिए मांग की जा रही.विशेष दर्जा से बिहार का औद्योगिकरण होगा और युवाओं को रोजगार मिलेगा, इसलिए हम लोग यह कहना चाहते हैं .

वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की व्यवस्था में कोई नियम ब्रह्म लकीर और ब्रह्म रेखा नहीं है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कई मामलों में नियमों को बदला है. अभी किसानों का आंदोलन चल रहा था, इसी बीच ऐसी परिस्थिति आई कि केंद्र सरकार को अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना पड़ा इसलिए बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले इसके लिए केंद्र सरकार नियमों में फेरबदल करें ताकि बिहार का विकास हो सके.

Share This Article