सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी के राष्ट्रीय अध्य़क्ष चिराग पासवान ने एकबार फिर सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र के कोरोना पेंशेंट के इलाज के दौरान पटना से गायब हो जाने को लेकर ये पत्र लिखा है. दरअसल जमुई के अंतर्गत शेखपुरा निवासी रंजीत कुमार, पिता स्व0 नन्द किशोर प्रसाद, वार्ड नं0 06, पोस्ट व थाना शेखपुरा निवासी जिनका कैंसर का इलाज 6 माह से मुम्बई में चल रहा था. 25 जून 2020 को महावीर कैंसर संस्थान यह अपने चेकप लिए गए थे. इनका कोरोना जांच हुआ रिर्पोट पॉजिटिव पाया गया.
कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रंजित को शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर में रखा गया. लेकिन शेखपुरा आइसोलेशन सेंटर से पटना एन॰एम॰सी॰एच॰ पटना के लिए रेफ़र कर दिया गया. उन्हें 3 जुलाई 2020 को एनएमसीएच पटना में इनको भर्ती करवाया गया.बताया जा रहा है कि अचानक 6 जुलाई 2020 को जब इनके परिवार वाले हॉस्पीटल में मिलने गये तो वहां रंजीत कुमार मौजूद नही थे.रंजित का परिवार हॉस्पिटल के चक्कर लगा रहा है. रंजित की धर्मपत्नी अनिता ने 18 जुलाई को चिराग पासवान से संपर्क कर अपने पति को खोजे जाने की गुहार लगाई थी.
चिराग ने इस विषय पर पी॰एम॰सी॰एच॰ के सुप्रिटेंडेंट और डी॰एम॰ शेखपुरा से मामले की जानकारी विस्तार से ली है.उन्होंने अनिता की बात भी सबके सामने रखी है, लेकिन कोई मदद परिवार को सरकार से मिलती नहीं दिख रही है.अब थक हारकर चिराग पासवान ने सीएम को पत्र लिखकर उन्हें ढूंढे जाने की मांग की है.लोजपा सुप्रीमो ने पत्र में लिखा है कि अस्पताल से मरीज का गायब हो जाना अस्पताल प्रशासन की घोर लापरवाही है. मरीज की खोज कराई जाए और दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.