क्या हो गया…रावण वध नहीं करना था क्या? BJP से कोई नहीं आया

City Post Live

क्या हो गया…रावण वध नहीं करना था क्या? BJP से कोई नहीं आया

सिटी पोस्ट लाइव :  पटना के गांधी मैदान में रावण दहन समारोह में बीजेपी के किसी नेता के शामिल नहीं होने को लेकर सियासत तेज हो गई है. जेडीयू के पूर्व प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने ट्वीट कर इसको लेकर बीजेपी पर तंज कसा है.डॉ अजय आलोक ने पूछा कि क्या हो गया भाजपा? कोई गांधी मैदान में रावण वध में नहीं आया? रावण वध नहीं करना था क्या?  गौरतलब है कि विजयादशमी के दिन रावण दहन के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई नेता पहुंचे थे.लेकिन  बीजेपी का कोई बड़ा नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ. डिप्टी सीएम सुशील मोदी की कुर्सी मंच पर लगी थी लेकिन वो खाली ही रही.

 यह पहला मौका है जब गांधी मैदान के रावण दहन समारोह में बीजेपी का कोई नेता नहीं शामिल हुआ है.अब इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.रावण वध समारोह के आयोजक कमल नोपाली के अनुसार  राज्यपाल से लेकर बीजेपी के सभी नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने का न्यौता दिया गया था.लेकिन अभीतक रावन बढ़ कार्यक्रम में बीजेपी के किसी नेता के नहीं शामिल होने पर RJD नेता तेजस्वी यादव का कोई ट्विट सामने नहीं आया है.

Share This Article