क्यों नहीं टीका लगवा रहे हैं पंचायतीराज कर्मी, स्वास्थ्य विभाग जारी कर चुका है निर्देश

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंटलाइन वर्करों में पंचायतीराज कर्मियों का टीकाकरण बेहद कम हुआ है। राज्य में 31 हजार पंचायतीराज कर्मियों में से मात्र 19,817 कर्मियों ने कोरोना वायरस का टीका लिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किए जाने और संबंधित विभागों द्वारा निर्देश जारी किए जाने के बावजूद पंचायतीराज कर्मी टीका लेने के लिए कम सामने आए हैं।

वहीं दूसरी ओर, राज्य में फ्रंटलाइन वर्करों की तुलना में हेल्थ वर्करों में टीकाकरण की गति बढी है। हेल्थ वर्करों की संख्या अधिक होने के बावजूद वे टीकाकरण के प्रति जागरूक हुए है। राज्य में 4.45 लाख हेल्थ वर्करों ने निबंधन कराया था, जिसमें अबतक 4 लाख 126 कर्मियों ने कोरोना का टीका ले लिया है।

जबकि राजस्व एवं रेलवे सुरक्षा बल में अन्य फ्रंटलाइन वर्करों की तुलना में अपेक्षाकृत बेहतर टीकाकरण हुआ है। राजस्व विभाग के 45 हजार निबंधित कर्मियों में 32,341 कर्मियों का टीकाकरण किया गया है। वहीं, रेलवे सुरक्षा बल के 4120 कर्मियों में 3341 कर्मियों ने कोरोना का टीका ले लिया है। जबकि नगर एवं आवास विकास विभाग के 28,124 कर्मियों में से 14,938 कर्मियों ने ही टीका लिया है।

Share This Article