सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से बिहार RJD की कमान पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम के हाथ में हो सकती है.सूत्रों के अनुसार सिंगापूर जाने से पहले लालू यादव ने दिल्ली में शिवचंद्र राम से मुलाक़ात की .सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने उन्हें जगदानंद सिंह की जगह प्रदेश अध्यक्ष बनाने का संकेत लालू यादव ने दे दिया है. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही औपचारिक ऐलान हुआ है. लंबी बातचीत के बाद मीसा भारती के आवास से निकले शिवचंद्र राम ने फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया.
ऐसा माना जा रहा है कि शिवचंद्र राम का बिहार राजद अध्यक्ष बनना लगभग तय है. लालू यादव ने आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए कहा है. बताया जा रहा है कि लालू यादव के सिंगापुर लौटने के बाद उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है. हालांकि, एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि पार्टी की ओर से शिवचंद्र राम को राजद प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र कभी भी जारी किया जा सकता है.
सूत्रों के अनुसार वर्तमान राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने पद से इस्तीफा देने की बात लालू यादव से कह चुके हैं. वे दिल्ली में आयोजित हुए पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन में भी शामिल नहीं हुए थे. बताया जा रहा है कि उनके बेटे सुधाकर सिंह के नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद से ही जगदानंद सिंह आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से नाराज हैं.लेकिन तेजस्वी यादव ने भी उनके पाले में गेंद फेक दिया था .उसके बाद ये तय माना जा रहा था कि अब जगदानंद सिंह को पहले की तरह इस्तीफा वापस लेने के लिए लालू यादव मनाने वाले नहीं हैं.यहीं हुआ.