लालू यादव का असली वारिश कौन, तेजप्रताप यादव या तेजस्वी यादव?
सिटी पोस्ट लाइव : अपने को लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) का असली उत्तराधिकारी साबित करने के लिए लालू यादव के दोनों बेटों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव के बीच जोर आजमाइश जारी है.तेजप्रताप यादव तो शुरू से ही अपने पिता की नक़ल करते रहे हैं ,अब तेजस्वी यादव भी लालू स्टाइल में काम करने की कोशिश करते दिखने लगे हैं. लालू यादव के अंदाज में दोनों भाई कभी कुल्हड़ की चाय तो कभी सड़क किनारे जूस काउंटर पर जूस पीते दिखाई पड़ते हैं.
दरअसल, लालू प्रसाद यादव जिस खास गावं गवई वाले अंदाज अंदाज के लिए जाने जाते रहे हैं अब उसी अंदाज की कॉपी करने में दोनों बेटे लगे हुए हुए हैं. लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप ने तो तेजस्वी के बेरोजगारी हटाओं यात्रा के मंच से ये दावा भी कर दिया कि वही असली लालू हैं.लालू यादव के जेल जाने के बाद से बिहार की राजनीति में लालू के चाहनेवालों में मायूसी है. लालू अपने जिस खास अंदाज के कारण हमेशा से सुर्खियों में बने रहते हैं अब उनके दोनों बेटे भी वैसे ही खबरों में बने रहना चाहते हैं. बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने सुर्खियां बटोरीं तो अब उनके पीछे-पीछे तेजस्वी भी जूस काउंटर पहुंच गए.
तेजप्रताप यादव ने कई बार कहा है कि वही असली लालू हैं.तेजप्रताप यादव के इस ऐलान के बाद से तेजस्वी खेमे में हलचल मची है. आरजेडी की रैली में तेजप्रताप के इस एलान के बाद तेजस्वी ने भी शायद यह मन बना लिया है कि वो भी लालू के स्टाइल में न सिर्फ हुंकार भरेंगे बल्कि उन्हीं के अंदाज में सड़क के किनारे कभी चाय तो कभी जूस पीएंगे.लेकिन लालू यादव बन पाना दोनों के लिए आसान नहीं है.लालू यादव लालू यादव बने हैं परिस्थियों की वजह से.उन्होंने जो समाज देखा है, जो संघर्ष किया है, उससे उनके दोनों बेटों का दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं है.केवल लालू यादव की नक़ल करने से कोई लालू यादव भला कैसे बन सकता है.