सिटी पोस्ट लाइव : विधान सभा चुनाव की तैयारी के साथ आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से एक-दूसरे को लेकर बड़े-बड़े हमले और खुलासे करने के दावे कर रहे हैं. सबको पता है ये चुनावी साल है, किसी आरोप का ख़ास मायने नहीं है. RJD ने नीतीश सरकार को महाजंगलराज बताया तो JDU ने नीतीश कुमार को युग पुरुष बता दिया. अब आज बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार की ओर से लालू परिवार को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है.
मंत्री नीरज कुमार ने राजद सुप्रीमों लालू यादव और उनके परिवार की संपत्ति को लेकर बड़ा खुलासा करने का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि लालू यादव ने अपने शासन काल में एक जमीन की रजिस्ट्री कराई थी जिसमें उनके बड़े पुत्र तेजप्रताप यादव और तरुण यादव का नाम दर्ज है. ये जमीन किसकी है. किस एवज में इसकी रजिस्ट्री कराइ गई है. नीरज कुमार का कहना है कि RJD में किसी को कोई भी पद चाहिए या फिर लोक सभा विधान सभा की सीट, उसकी कीमत लालू परिवार वसूलता है.
गौरतलब है कि बुधवार की रात में पटना की सडकों पर लालू यादव के 73 वें जन्म दिन के अवसर पर जेडीयू की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है. इस पोस्टर में लालू यादव के 73 वें जन्म दिन के अवसर पर उनकी 73 सम्पतियों का विवरण दिया गया है. ये पोस्टर शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. RJD नेता मृतुन्जय तिवारी ने कहा कि आरजेडी पोस्टर अपने दफ्तर के बाहर लगाता है अगर दम है तो JDU ये पोस्टर अपने दफ्तर के बाहर लगाए. ऐसे छुप छुप कर आधी रत में बेनामी पोस्टर लगानेवाले लोगों में हिम्मत नहीं है सामने आने की.