हो गया आज औपचारिक ऐलान NDA में कौन पार्टी किस सीट से लड़ेगी चुनाव
सिटी पोस्ट लाइव ; NDA ने बिहार में सीटों के नाम का ऐलान कर दिया है.गौरतलब है कि एक महिना पहले ही NDA के अंदर सीटों का बटवारा हो गया था. BJP-JDU 17 -17 सीटों पर और LJP 6 सीटों पर चुनाव लडेगी. लेकिन कौन पार्टी किस सीट से चुनाव लडेगी ये तय करने काफी वक्त लग गया. अब आज JDU के दफ्तर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में JDU नेता बशिष्ठ नारायण सिंह ने एक संयुक्त संवाददाता सम्मलेन में यह ऐलान कर दिया कि कौन पार्टी कहाँ से चुनाव लडेगी.
BJP पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सरन, उजियारपुर, बेगूसराय , पत्नासाहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम,औरंगाबाद,वैशाली, हाजीपुर, नवादा, समस्तीपुर से चुनाव लडेगी. यानी गिरिराज सिंह की सीट छीन गई है. अब गिरिराज सिंह को बेगूसराय से और एलजेपी के सांसद वीणा देबी को नवादा से चुनाव लड़ना पड़ेगा.
JDU बाल्मीकि नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, कटिहार, मधेपुरा, गोपालगंज, सिवान, मधेपुरा, पूर्णिया, बांका, जहानाबाद, गया, नालंदा, किशनगंज, मुंगेर और काराकाट सुपौल से चुनाव लडेगा. जाहिर है नीतीश कुमार के सबसे करीबी नेता संजय झा का टिकेट इसबार कट गया है. जिस दरभंगा सीट से वो चुनाव लड़ना चाहते थे वह बीजेपी के खाते में ही रह गई है. एलजेपी के खाते में वैशाली, हाजीपुर,जमुई, समस्तीपुर,नवादा और खगड़िया सीट गई है. यानी एलजेपी की केवल एक सीट मुंगेर छीन गई है. मुंगेर से एलजेपी सांसद वीणा देबी चुनाव मैदान में होगीं.