तेजस्वी ने CM से पूछा-शेल्टर होम केस में तो आपका शिष्य निकला दोषी, लेकिन तोंद वाले अंकल कहां छुपा दिए गए

City Post Live

तेजस्वी ने CM से पूछा-शेल्टर होम केस में तो आपका शिष्य निकला दोषी, लेकिन तोंद वाले अंकल कहां छुपा दिए गए

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के  मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में आज साकेत कोर्ट ने मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर समेत 19 आरोपियों को दोषी करार दिया है. 28 जनवरी को सभी दोषियों की सजा सुनाई जायेगी. इधर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने नीतीश कुमार से सवाल पूछा है- मुख्यमंत्री के परम शिष्य ब्रजेश टाकुर को तो दोषी पाया गया.लेकिन वो मूंछ और तोंद वाले अंकल कहां छुपा है?

तेजस्वी ने ट्वीट पर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है-आख़िरकार नीतीश कुमार जी के परम शिष्य ब्रजेश ठाकुर को मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह बलात्कार कांड में दोषी पाया गया. लेकिन वो मूँछ और पेट-तोंद वाले अंकल कहाँ छुपा दिए गए? फिर तत्कालीन मंत्री मंजू वर्मा को क्यों बर्खास्त किया गया था? बाक़ी NGO संचालकों का क्या हुआ? नीतीश जी जवाब दें.

तेजस्वी यादव के इस ट्विट के बाद JDU नेता श्याम रजक ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार न तो किसी को बचाते हैं और ना ही किसी को फंसाते हैं.वो सुशासन के लिए जाने जाते हैं. उनके ऊपर आरोप लगाने वालों को पहले अपने दामन पर झाँक लेना चाहिए. श्याम रजक ने कहा कि उनकी सरकार ने ही सीबीआई जांच का आदेश दिया और सभी दोषी रिकॉर्ड समय में दोषी ठहरा दिए गए.

Share This Article