सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री, RJD के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने एक बार फिर से गोपालगंज तीहरे हत्याकांड को लेकर (Gopalganj Triple Murder Case) नीतीश सरकार पर हमला बोला है. मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू विधायक पप्पू पांडे (JDU MLA Pappu Pandey) के खिलाफ साक्ष्य होने के बावजूद भी सरकार क्यों नहीं कार्रवाई कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि पुलिस ने एसआईटी गठित किया है. लेकिन ये सरकार ये बताए कि कार्रवाई कितने दिनों में होगी और पप्पू पांडे गिरफ्तार कब होंगे?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में बीजेपी की भी चुप्पी सवाल खड़े करती है.तेजस्वी यादव ने कहा कि पप्पू पांडे ने बीजेपी के नेताओं की भी धमकी दी थी और उनकी हत्याएं भी करवाई है लेकिन फिर उस दल के नेताओं की चुप्पी किसी की समझ में नहीं आ रही.तेजस्वी ने कहा कि सतीश पांडेय के शूटर ने UP STF के समक्ष कबूल भी किया था कि वो AK-47 से गोपालगंज में कई लोगों की हत्या कर चुका है फिर भी कार्रवाई नहीं हुई.
पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि मेरे कुछ सवाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हैं. वो ये बताएं कि पप्पू पांडेय कब गिरफ्तार होंगे. तेजस्वी ने कहा कि पप्पू पांडेय आदतन अपराधी है. पुलिस पप्पू पांडेय का तीन महीने का कॉल डिटेल निकले जांच करे कि उसने किस-किस से बात की है. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में फिलहाल पूरी तरह से राक्षस राज आ गया है. पुलिस लोगों की गिरफ्तारी का शुभ मुहर्त देख रही है. हम लोग पीड़ितों को देखने जाते है तो FIR होता है ठीक है. हम लोगों को रोकने के लिए पूरी पुलिस फ़ोर्स लगा दीजिये लेकिन अपराधियों को भी गिरफ्तार कीजिये. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा कि पता नहीं चल रहा कि पुलिस साक्ष्य जुटा रही है या साक्ष्य मिटा रही है.
तेजस्वी यादव ने कहा कि आरोपी JDU विधायक का धमकी देना, रंगदारी वसूलना फिर हत्या करना,यह ट्रेंड है ,कहां जांच हो रही है. अनिल तिवारी के प्राइवेट पार्ट पर गोली मारी गई.जांच हो तो सबकुछ क्लियर हो जाएगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि कृष्णा शाही की हत्या किसने की? यूपी stf ने सतीश पांडेय को दुदान्त अपराधी बताया है,उसके शूटर पप्पू श्रीवास्तव को लखनऊ से गिरफ्तर किया. उसने बताया था कि पप्पू पांडेय के इशारे पर कृष्णा शाही की हत्या के लिए अटैक किया था. लेकिन बच गया.बीजेपी के लोग अपने ही नेता को न्याय नहीं दिला पाए तो जनता को खाक न्याया दिलाएंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी के लोगो ने क्यों चुप्पी साध रखी है,सुशील मोदी कृष्णा शाही के परिजन से मिलने गए क्या,वे हर जगह जाकर मिलते हैं.