सीट बंटवारे से जीतनराम मांझी नाराज, कहा- जब गठबंधन है तो मिलजुलकर फैसला होना चाहिए था

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधान परिषद चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए (NDA) में छिड़ा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. 24 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए भाजपा (BJP) और जदयू (JDU) में समझौता तो हो गया है लेकिन हम और वीआईपी पार्टी को डिमांड के बावजूद एक भी सीट नहीं मिल पाई.

वीआईपी पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी ने बगावती तेवर अपना लिए हैं . मुकेश सहनी ने ऐलान कर दिया है कि अगर उन्हें विधान परिषद में सीटें एनडीए की तरफ से नहीं दी गई तो वह 24 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों को खड़ा करेंगे. वहीं अब जीतनराम मांझी की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है.

एनडीए में शामिल पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब गठबंधन है तो टिकट बंटवारे मिलजुलकर होना चाहिए था। कुछ भी निर्णय हो, एनडीए में चारों-पांचों घटक दलों के साथ निर्णय लेना चाहिए था।  वे करते वहीं, जो फैसला होता, लेकिन सभी को विश्वास में लेकर सीट बंटवारा करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते हैं एक सीट के लिए एनडीए में फूट हो। अब जो निर्णय हुआ हो उसका हम स्वागत करते हैं।

गया से जीतेन्द्र कुमार की रिपोर्ट

Share This Article