पांव पूजन में रूठा दूल्हा तो, दुल्हन के घरवालों ने मंडप में ही पीटा

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार में आज कल शादी का मौसम चल रहा है. लेकिन कुछ शादियां हादसा में बदल जा रहे हैं. खबर है बिहार के बक्सर जिले की जहां पांव पूजन में दुल्हे का रूठना महंगा पद गया. यह घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के करहंसी गांव की है. दरअसल, सिकरौल थाना क्षेत्र के जिगना गांव के रहने वाले सुरेन्द्र मिश्रा के पुत्र अनिल मिश्रा की बरात मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करहसी गांव के रहने उपेंद्र मिश्रा के घर आई हुई थी.

शादी में दुल्हे का पांव पूजन की परंपरा होती है और इसी परंपरा में किसी बात को लेकर दूल्हा रूठा गया. जिसके बाद उसे मनाने के लिए उसके ससुर ने एक हजार रुपये देने लगे लेकिन दुल्हे ने वो रूपए लेने से इनकार कर दिया और देखते ही देखते बात विवाद तक पहुंच गया. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी.

खबर की माने तो इस मारपीट में दुल्हे के चाचा और भाई जख्मी हो गए और चाचा की हालत गंभीर बनी हुई है. अन्य तीन लोग भी घायल हुए हैं. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी नहीं दी गयी है.

Share This Article