जब तेजस्वी यादव ने अपने ही पार्टी के उम्मीदवार का लिया गलत नाम……

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव दुसरे चरण के मतदान के लिए लोगों से वोट की अपील करने समस्तीपुर पहुंचे.

दरअसल समस्तीपुर के विभूतिपुर में तेजस्वी यादव ने अपने भाषण के दौरान अपने महागठबंधन के प्रत्याशी का नाम भूल गए. वे जनसभा को संबोधित करने के दौरान महागठबंधन समर्थित सीपीएम के उम्मीदवार अजय कुमार का नाम भूल गए और बार-बार लोगों से अमित कुमार कहकर वोट की अपील कर रहे थे, जिसके बाद मंच पर बैठे अन्य नेतागण भी इधर-उधर देखते लगे परन्तु किसी नेता ने भी उन्हें टोक कर सुधार करने की कोशिश नहीं की.

इसके बाद बार-बार गलत नाम दोहराया गया तो वहां मौजूद जनता ने ही प्रत्याशी का सही नाम ले कर तेजस्वी यादव को बताया और उनको उनके भूल का अहसास कराया. हालांकि तेजस्वी यादव एक दिन में अधिक-से-अधिक जनसभाएं कर रहे हैं जिसकी वजह से प्रत्याशियों के नाम को लेकर कंफ्यूज होना स्वाभाविक है. आपको बता दें कि विभूतिपुर से महागठबंधन के लिए सीपीएम के उम्मीदवार अजय कुमार मैदान में हैं.

Share This Article