जब केएल राहुल से बोले रोहित, मेरी शतक की चिंता छोड़ो, तुम छक्का लगाओ

City Post Live - Desk

जब केएल राहुल से बोले रोहित, मेरी शतक की चिंता छोड़ो, तुम छक्का लगाओ

भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी हाल ही में लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था। विरोधी टीम का ये फैसला भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ। आपको बता दें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम केवल 124 रन बना सकी थी ।जिसके कारण भारत ने ये मैच 71 रनों से जीत लिया था।

रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे और दूसरे टी-20 में इनके बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली।रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 61 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 181.97 का रहा।

लेकिन उनके प्रदर्शन के अलावा इस मैच से जो बातें बाहर निकल कर आई उससे ये साबित हो जाता है कि रोहित के लिए अपने निजी प्रदर्शन से ज्यादा टीम का प्रदर्शन मायने रखता है।दरअसल के राहुल ने मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मैंने रोहित से पूछा कि मैं आपको सिंगल लेकर स्ट्राइक दूं या नहीं? तो रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि आप मेरे शतक की प्रवाह ना करें आप छक्के लगाए। ये वाक्या मैच के अंतिम ओवर की है।

अंतिम ओवर शुरू होने वाला था तब रोहित शर्मा उस समय 92 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब किसी को यह मालूम नहीं था कि रोहित शर्मा अपना शतक पूरा कर सकते है।हालांकि राहुल ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने अगली 5 गेंदों पर रनों भारत-वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला अभी हाल ही में लखनऊ के अटल बिहारी स्टेडियम में खेला गया था।

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था । विरोधी टीम का ये फैसला भारतीय टीम के लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ । आपको बता दें भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम केवल 124 रन बना सकी थी ।जिसके कारण भारत ने ये मैच 71 रनों से जीत लिया था।

रोहित शर्मा इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान थे और दूसरे टी-20 में इनके बल्ले से धमाकेदार पारी देखने को मिली।रोहित शर्मा ने दूसरे टी20 में वेस्टइंडीज के विरुद्ध 61 गेंदों पर नाबाद 111 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें उन्होंने 7 छक्के और 8 चौके भी लगाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा का स्ट्राइक रेट 181.97 का रहा।

लेकिन उनके प्रदर्शन के अलावा इस मैच से जो बातें बाहर निकल कर आई उससे ये साबित हो जाता है कि रोहित के लिए अपने निजी प्रदर्शन से ज्यादा टीम का प्रदर्शन मायने रखता है। दरअसल के राहुल ने मैच खत्म होने के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि मैंने रोहित से पूछा कि मैं आपको सिंगल लेकर स्ट्राइक दूं या नहीं? तो रोहित शर्मा ने मुझसे कहा कि आप मेरे शतक की प्रवाह ना करें आप छक्के लगाए।

ये वाक्या मैच के अंतिम ओवर की है।अंतिम ओवर शुरू होने वाला था तब रोहित शर्मा उस समय 92 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। तब किसी को यह मालूम नहीं था कि रोहित शर्मा अपना शतक पूरा कर सकते है।हालांकि राहुल ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर रोहित को स्ट्राइक दिया जिसके बाद रोहित शर्मा ने अगली 5 गेंदों पर रनों का तूफान ला दिया उन्होंने 3 लगातार चौके और एक छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया।

आशुतोष झा की रिपोर्ट 

Share This Article