कांग्रेस के बहाने धारा-370 पर अपनी पार्टी को क्या मैसेज दे रहे हैं जेडीयू नेता अजय आलोक?
सिटी पोस्ट लाइवः जम्मू काश्मीर से धारा-370 हटाये जाने के बाद जो पार्टियां केन्द्र सरकार के इस फैसले का विरोध कर रही हैं उनके अंदर हीं कन्फ्यूजन और कलह की स्थिति है। विरोध करने वाली कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने केन्द्र सरकार के फैसले का समर्थन कर दिया है। दूसरी तरफ बीजेपी की सहयोगी जेडीयू भी धारा 370 को लेकर अपने स्टैंड पर कायम है। लेकिन जेडीयू के अंदरखाने भी कलह और कन्फयूजन और कलह की स्थिति है। जेडीयू नेता अजय आलोक ने पहले इस फैसले का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह को बधाई दी और अब कांग्रेस के बहाने अपनी हीं पार्टी पर निशाना साधने की कोशिश की है।’
धारा 370 हटाने का विरोध कर congress पार्टी किसको ख़ुश करना चाहती हैं ? इस देश के मुसलमानो को भी जम्मू कश्मीरमें हक़ नहीं मिलता दलितों की तो पूछिए मत । एतिहासिक भूल कर रही हैं congress और समर्थन हैं या नहीं पूछने पर जवाब “Everything is not in black and white “चित् भी मेरी पट भी ?
— Dr Ajay Alok (@alok_ajay) August 6, 2019
उन्होंने ट्वीट किया है-‘धारा 370 हटाने का विरोध कर कांग्रेस पार्टी किसको खुश करना चाहती है? इस देश के मुसलमानों को भी जम्मू काश्मीर में हक हीं मिलता। दलितों की तो पूछिए मत। ऐतिहासिक भूल कर रही है कांग्रेस। समर्थन है या नहीं पूछने पर जवाब-‘एवरीथिंग इस नाॅट इन ब्लैक एंड व्हाईट, चिट भी मेरी पट भी मेरी।’
हांलाकि जेडीयू नेता डाॅ अजय आलोक ने यह हमला कांग्रेस पर किया है लेकिन दिलचस्प यह है कि उनकी पार्टी जेडीयू भी धारा-370 हटाये जाने का विरोध कर रही है ऐसे में यह माना जा रहा है कि बेहद सधे शब्दों में यह हमला जेडीयू पर भी है।