सिटी पोस्ट लाइव :बिहार विधान सभा के अध्यक्ष के साथ अमर्यादित व्यवहार करना पुलिस अधिकारियों को महंगा पड़नेवाला है.विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आज सोमवार को मुख्य सचिव एवं डीजीपी को तलब किया है.भाजपा विधायक संजय सरावगी एवं ललन कुमार की विशेषाधिकार हनन की शिकायत पर अध्यक्ष ने ये कारवाई की है.जाहिर है बदसलूकी करने वाले डीएसपी समेत तीन पुलिस अफसरों को भारी पड़ने वाला है. नोटिस मिलने के बाद डीजीपी ने मुंगेर डीआइजी को पत्र भेजकर तीनों पुलिस अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है, जिसे लेकर स्पीकर के साथ सोमवार की प्रस्तावित बैठक में उन्हें आना है.
मामला लखीसराय जिले का है. विशेषाधिकार लाने वाले विधायक ललन कुमार एवं संजय सरावगी ने एसडीपीओ रंजन कुमार के साथ बीरूपुर के थानेदार दिलीप कुमार सिंह एवं बड़हिया के थानेदार संजय कुमार सिंह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की सूचना विधानसभा सचिवालय को दी, जिसके बाद विस सचिव शैलेंद्र सिंह ने मुख्य सचिव एवं डीजीपी से जवाब देने का आग्रह किया.सभा सचिव के पत्र में कहा गया है कि तीनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ स्पीकर से बदसलूकी का आरोप लगाते हुए उन्हें विशेषाधिकार हनन की सूचना दी गई है. इसके आधार पर आरोपी पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण लें और विभागीय मंतव्यों के साथ प्रतिवेदन तीन दिनों के भीतर सभा सचिवालय को उपलब्ध कराएं.
खबर के अनुसार नौ फरवरी को सरस्वती पूजा के दौरान स्पीकर विजय कुमार सिन्हा अपने गृह क्षेत्र लखीसराय जिले के दौरे पर थे. उन्हें शिकायत मिली कि पुलिस ने दो निर्दोष लोगों को पकड़ लिया है. इस पर उन्होंने डीएसपी एवं थानेदार से आपत्ति दर्ज कराई तो उनके साथ अमर्यादित व्यवहार किया गया. डीजीपी के जवाब के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.